कलेक्टर ने किया एसडीएम कार्यालय पानसेमल का निरीक्षण
बड़वानी 08 फरवरी 2023/कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने बुधवार को बड़वानी जिले के विकासखण्ड पानसेमल का दौरा किया। इस दौरान उन्होने एसडीएम कार्यालय पानसेमल का निरीक्षण कर तहसीलदार श्री राकेश सस्तिया से अनुभाग के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
साथ ही अनुभाग कार्यालय पानसेमल में बैठक लेकर क्षेत्र की स्थिति, क्षेत्र में बोई जाने वाली फसले, सिंचाई की स्थित, शासकीय योजनाओं में पात्र हितग्राहियों की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही खाद्य विभाग के पदाधिकारियों से खाद्यान्न उठाव एवं पात्रता पर्ची एवं उचित मूल्य दुकान के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि अन्न उत्सव के दौरान सभी राशन दुकानों पर खाद्यान्न पहुंच जाये एवं सभी हितग्राहियों को समय पर वितरण भी हो जाये।
बैठक के दौरान तहसीलदार श्री राकेश सस्तिया ने बताया कि क्षेत्र में मुख्यतः गन्ना, केला, तरबूज, चना, कपास, मूंग एवं मूंगफली की फसल होती है। यहां का केला विदेशों में एक्सपोट होता है वही तरबूज बड़े शहरों में विक्रय के लिए जाता है। गन्ना की फसल के लिए क्षेत्र की शुगर मिल में किसानांे द्वारा गन्ना विक्रय किया जाता है साथ ही महाराष्ट्र के किसान भी इस शुगर मिल में गन्ने का विक्रय करने आते है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर भी थे।