कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा, 01 मार्च/कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े बुधवार को अपने दफ्तर साईकिल से पहुंचें। उन्होंने अपने निवास से कलेक्टर कार्यालय तक साईकिल चलाकर युवा पीढ़ी को साईकिल का अधिकाधिक उपयोग कर स्वस्थ्य, फिट रहने तथा पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय सहभागिता करने का संदेश दिया।
कलेक्टर ने इस दौरान अपने संदेश में कहा कि आज के युग में वाहनों के से निकलने वाले धुएँ से पर्यावरण एवं वायू प्रदूषित हो रही है, उसे कम करने में हमसभी जितनी सक्रिय सहभागिता कर सकते है, वह करें। उन्होंने कहा कि साईकिल चलाना स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं समाज के दृष्टिकोण से बेहद जरूरी है। साईकिल चलाते वक्त मोबाईल का उपयोग नहीं कर सकते है, जिससे वाहन चलाने के दौरान मोबाईल के उपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता। कलेक्टर ने कहा कि जनमानस में साईकिल के उपयोग के लिए जन-जागृति लाने हेतु साईकिल यात्रा भी जिले में निकाली जाएगी।