कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा
जिला ब्यूरो चीफ आगर जिला आगर
आगर-मालवा, 21 नवम्बर/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को जिले के नलखेड़ा
विकास खण्ड के गांवों में राजस्व महा-अभियान 3.0 अन्तर्गत पटवारी द्वारा किये जा रहे बी-1 वाचन कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अभियान अन्तर्गत ग्राम सुईगांव, देहरी गुर्जर, भैंसोदा, धरोला एवं बड़ागांव का भ्रमण कर राजस्व महा-अभियान की गतिविधियों का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम कलेक्टर ने ग्राम सुईगांव पहुंचकर बी-1 वाचन कार्य का निरीक्षण किया, उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि राजस्व महाभियान-3.0 अन्तर्गत पीएम किसान निधि योजना में सैचूरैशन लाएं तथा सभी कृषकों के आधार से खसरा लिंक करवाएं।
कलेक्टर ने कृषकों से संवाद करते हुए उन्हें फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि शासन द्वारा किसानों के लिये एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गयी है।
इस प्रणाली के तहत प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट किसान आई.डी/फार्मर आई.डी बनाया जायेगा, जिसका उद्देश्य किसान की पहचान एवं उनकी जानकारी को सुरक्षित रखना है। फार्मर रजिस्ट्री कृषकों को कृषि उत्पादों का सुविधाजनक वितरण तथा राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिलेगा।
कलेक्टर ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री से कृषकों को किसान क्रेडिट की राशि ऑनलाईन आवेदन करने पर आधे घंटे के अंदर उनके खातों में जमा हो जाती है। फार्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए कृषक का आधार कार्ड, समग्र आईडी, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं ऋण पुस्तिका आवश्यक है।
इसके पश्चात् कलेक्टर द्वारा देहरी गुर्जर, भैंसोदा, धरोला में राजस्व महा-अभियान की गतिविधियां देखी गई तथा कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी दी गई। शासकीय स्कूल धरोला का औचक निरीक्षण कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय स्कूल धरोला का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश शिक्षकों को दिए। उप तहसील बड़ागांव का निरीक्षणकलेक्टर श्री सिंह ने उप तहसील कार्यालय बड़ागांव का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को कार्यालय चालू रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि राजस्व महाभियान के तहत् किसानों की समस्याओं का निराकरण करें, गांव-गांव में पटवारी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जागरूकता लाए।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम श्री सर्वेश यादव, तहसीलदार नलखेड़ा श्री प्रेमनारायण परमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित रहे।
यह भी जाने – MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update
यह भी पढ़ें – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !