शाजापुर – मोहन बड़ोदिया के सरकारी हॉस्पिटल मैं 30 बेड है काम होने के कारण हॉस्पिटल मैं आयी आये 48 महिला का ऑपरेशन क्या गया।महिलाओं को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई ना तो बेड की व्यवस्था रही।सभी महिलाये को नीचे लेटया गया।
जिससे महिलाओ को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र. मोहान बड़ोदिया में नसबंदी में शिविर लगााए गए थे। करीब 48 महिलाएं नसबंदी कराने पहुंची थीं।
सामने आ गई। केंद्रों पर नसबंदी करने के बाद महिलाओं के लेटने के लिए बेड की व्यवस्था करने के बजाए, टेंट से गद्दे मंगवाकर वार्ड के फर्श पर डाल दिये।
नसबंदी कराने वाली महिलाओं को उन्हीं गद्दों पर करीब सुबह से 5 घंटे तक लेटाया गया।हालत ठीक भी नहीं थी महिलाओ की ओर छुट्टी कर दी गई
और अधिक पढ़ें – NFR Recruitment 2024 : रेलवे में 5647 पदों पर निकली भर्ती अब 15 से 24 वर्ष के Candidates भी कर सकते है अप्लाई ,10 वीं पास को मौका !
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !
और अधिक पढ़ें – ONGC Recruitment 2024 : ONGC लिमिटेड कंपनी में अप्रेंटिसशिप की नई भर्ती (No Exam) इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन