दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजुकेशन) लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार, दतिया जिले के छः पी एम श्री विद्यालयों के शिक्षकों की केपीसिटी बिल्डिंग के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दतिया में प्रशिक्षण का आज हुआ समापन।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनिल कुमार दुबे प्राचार्य डाइट दतिया के द्वारा की गयी।
मुख्य अतिथि ने विचार व्यक्त करते हुए अपने उद्भोदन में कहा कि पी.एम.श्री स्कूल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इस तरह तैयार करना कि वे एक समर्पित, उत्पादक और समाज को योगदान देने वाले नागरिक बन सकें और स्कूल के बच्चों को अपने बच्चो के समान ऊँचाइयों पर ले जाने का प्रयास करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अनिल कुमार दुबे प्रचार्य डाइट, दतिया द्वारा अध्यक्षीय उद्भोदन में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पी एम श्री विद्यालय के उपस्थित शिक्षकों से कहा कि आपने पांच दिवस के प्रशिक्षण में जो ग्रहण किया उसे अपने विद्यालयों में NEP2020 की मंशा अनुरूप लागू करे।
पी एम स्कूल ना केवल संज्ञानात्मक विकास को बढाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे बल्कि 21 वी सदी के प्रमुख कौंशल से लेस समग्र और सर्वांगीण व्यक्ति तैयार करने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। इन पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन एवं वंदना से हुआ।
इसके पश्चात मास्टर ट्रेनर शरद रावत एवं स्वतंत्र उपाध्याय ने कक्षा अंतर्क्रिया का स्वरूप एवं संवाद आधारित शिक्षण प्रक्रिया विषय को विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आने वाली कठिनाई एवं रखने वाली सावधानी को भी बताया।
द्वितीय दिवस मास्टर ट्रेनर नंदकिशोर दुबे एवं बाबूलाल जाटव ने नवीन पैडागॉजी, TLM का प्रयोग विषय पर प्रशिक्षण दिया। तीसरे दिन शरद रावत एवं अनिल कुमार नापित ने शिक्षक डायरी एवं लेसन प्लान विषय पर प्रशिक्षण दिया चौथे दिन राघवेन्द्र श्रीवास्तव एवं शिवकुमार मिश्रा ने प्रिंटरिच वातावरण एवं भारतीय ज्ञान और विचार परंपरा विषय का प्रशिक्षण दिया पाँचवे दिन अमित कुमार रायजादा एवं स्वतंत्र उपाध्याय ने जिज्ञासा, खोज एवं अनुभव और इनोवेशन विषय का प्रशिक्षण दिया। पाँचों दिवस प्रशिक्षण के समापन से पूर्व सभी प्रशिक्षणार्थीओं को समूह में बाँट कर प्रोजेक्ट बनबाये गये जिन्हें जिला एवं शिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग हाँल में लगाया गया है।
अंतिम दिवस समापन के अवसर पर अतिथियों का स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूप रेखा डाईट के प्रशिक्षण प्रभारी राजेश पेंकरा एवं प्रशिक्षण समन्वयक द्वारा प्रस्तुत की गयी।कार्यक्रम का संचालन ओपी त्रिपाठी व्याख्याता डाइट दतिया द्वारा किया गया एवं आभार अजय मिश्र मास्टर ट्रेनर द्वारा ज्ञापित किया गया।