मन्दसौर। जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने एक महती, जोरदार आमसभा को संबोधित किया ।
कबीर मिशन समाचार। राहुल मेहर मंदसौर 8463011225
मंदसौर | कमलनाथ ने ठीक 11 बजे मंच से मालवा वासियों को राम-राम, मालवा की भूमि को प्रणाम करते हुए अपने उद्बोधन की शुरूआत की । आपने कहा कि प्रदेश में उद्योग धंधे चौपट हो गये, राशन की कालाबाजारी व बेरोजगारी में प्रदेश नम्बर वन बन गया । अब तो मालवा के संतरे पर भी टेक्स लगा दिया गया है। यह विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा। प्रदेश में विकास किस चीज का हो रहा है, यहां विकास सिर्फ 50 प्रतिशत कमीशन का, घोटालों का हुआ है। प्रदेश में पैसे दो, काम कराओं। प्रदेश में 1 करोड़ बेरोजगार लोग घर बैठे है । आज का नौजवान ठेका नहीं चाहता, कमीशन नहीं चाहता, रोजगार चाहता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मेरी सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ युद्ध छेड़ा था | प्रदेश के भाजपा नेताओं ने जमीनों पर कब्जे किये, उद्योग धंधे लगाने पर कमीशन लिया । और प्रदेश को दिया तो सिर्फ महंगाई, भ्रष्टाचार, माफियावादी और घर-घर में शराब दी । हर विकास की योजना पर ताला लगा दिया। योजनाओं का ताला तब खुलता है जब 50 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है ।
आपने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में शिवराज की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। शिवराज का मुंह बहुत चलता है। आपने कहा कि मंदसौर संस्कृति का प्रतीक है। यहां सभी भाई चारे के साथ रहते है । अम्बेडकर जी ने संविधान दिया जो विश्वभर में प्रसिद्ध है। आपने शिवराज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिना दाम के शिवराज जी आप किस
काम के । कमलनाथ ने कहा कि मेरी क्या
भूल थी कि मेरी सरकार इन्होंने गिरा ी क्या यह गलती थी कि मैंने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, मैंने भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया, 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी । आपने कहा कि शिवराज जी आपको 18 साल में अब बहने, कर्मचारी, नौजवान, किसान याद आ रहे है । 18 साल पहले याद नहीं आए क्योंकि वोट जो लेने हैं । स्वागत भाषण देते हुए जिला
कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी विपिन जैन ने कहा कि भाजपा के कर्णधारों ने शिवना शुद्धिकरण में भारी भ्रष्टाचार किया। मंदसौर का मेडिकल कॉलेज श्री कमलनाथजी की देन है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के साथ मिलकर मंदसौर का मास्टर प्लॉन भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के हिसाब से तैयार है। पूरी विधानसभा मैं एक ही ठेकेदार को ठेके मिले। आपने कहा कि भूमाफियां, अपराधी, भ्रष्टाचारी यह समझ ले कि कमलनाथजी की चक्की धीरे पीसती है पर बारिक पीसती है। मल्हारगढ़ विधानसभा प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्ट भाजपा सरकार को आने वाली 17 तारीख को कांग्रेस का बटन दबाकर उखाड़ फेंके । मल्हारगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री शराब माफियाओं और भूमाफियाओं को संरक्षण दे रहे है । आपने कहा कि हर विधानसभा में कांग्रेस की ओर से कमलनाथजी ही लड़ रहे है।
सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने कहा कि हथियाई हुई साढ़े तीन साल की भाजपा सरकार में किसान कर्जे में डूब गया । इस सरकार को पढ़े लिखे लोगों से कोई काम नहीं सभी बेरोजगारी से जूझ रहे है । बीते दिनों ओलावृष्टि से किसानों की फसले चौपट हुई जिसका मुआवजा आज तक किसानों को नहीं मिला । आपने कहा कि प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और 3 दिसम्बर को रामराज आ रहा है। यह लड़ाई जन बल और धन बल के बीच है। पूर्व मंत्री एवं गरोठ से विधानसभा
प्रत्याशी सुभाष सोजतिया ने कहा कि गरोठ क्षेत्र जिला मुख्यालय से 140 कि.मी. दूर हैं मैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी से अनुरोध करता ‘कि कांग्रेस की सरकार बनते ही गरोठ विधानसभा क्षेत्र में उद्योगों को स्थापित किया जाए तथा इन उद्योगों में मशीनों से ज्यादा मानव कार्य करे जिससे क्षेत्र के लोगो को अधिक से अधिक रोजगार मिले। आपने कहा कि गरोठ क्षेत्र संतरों के लिये जाना जाता है लेकिन संतरों के एक्सपोर्ट पर सरकार ने टेक्स लगाकर किसानों की कमाई को कम कर दिया है।