कांग्रेस देवास शाजापुर लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र राधाकिशन मालवीय देवास लोकसभा में अपना धुआंधार प्रचार चालू कर दिया है कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय ने 24 तारीख को आष्टा विधानसभा का दौरा किया जिसमें उन्होंने सैकड़ो गांव में धुआंधार जनसंपर्क किया प्रचार करते हुए अपने व्यक्तित्व में राजेंद्र मालवीय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हिंदू मुसलमान के राजनीति पर करती हैं वही भाजपा के पूर्व सांसद
और वर्तमान भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी पर निशाना साधते हुए कहा कि देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र पूर्व सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एक ऐसे सांसद हैं और इतने आलसी व्यक्ति हैं कि वहां उन्होंने अपने सांसद निधि ही वापस करवा दी मगर लोकसभा का विकास करना उचित नहीं समझा अगर राजेंद्र मालवीय ने कहा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि हम किसानों का गेहूं ₹2700 कुंतल और धान 3100 कुंतल खरीदेंगे मगर सरकार बनने के बाद भाजपा अपने ही बातों से मुकुल गई
और किसानों का गेहूं₹2700 कुंतल नहीं खरीदा, आगे कहां कि किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन किया किसने की मांग थी कि एमएसपी के तहत किसानों की फसल खरीदी जाए जिसमें कई महीने चला आंदोलन इसमें 700 किसने की मौत भी हो गई मगर मोदी ने उनसे मिलने का एक बार भी नहीं सोचा राजेंद्र मालवीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि 5 सालों में देवास लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एक भी कार्य ऐसा नहीं किया जो सांसद निधि से किया गया हो, राजेंद्र मालवीय ने कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद हर महिला 8500 दिए जाएंगे किसानों की फसल एमएसपी के तहत खरीदी जाएगी।
राजेंद्र मालवीय ने नवरंगपुर, भवरासा, भीमपुरा, बमुलिया भाटी, अरनिया जोहरी, अरनिया राम, भटोनी, छापर, भौरा, बापचा, डोनिया, बागीर, मांडली, मुगली में जनसंपर्क किया। वही उनके साथ, कमल सिंह चौहान विधानसभा प्रभारी, जितेन्द्र शोभाखेड़ी ब्लाक अध्यक्ष, बालबहादुर भगतजी पूर्व जनपद अध्यक्ष, गुलाब बाई ठाकुर महिला ब्लॉक अध्यक्ष और सैकड़ों की संख्या में समर्थक मोजूद रहे।