मंदसौर से राहुल मेहर
मंदसौर- एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 15 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची सामने ला सकती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि उस रफ्तार से हम चल रहे हैं, जिससे 15 तारीख को हम अपनी लिस्ट घोषित कर सकें! दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि ‘लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है।
फिर से बैठक होगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक तुरंत होने वाली है। हमारी प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा करेंगे। तभी लिस्ट फाइनल करेंगे। श्राद्ध के बाद लिस्ट घोषित करेंगे। उस रफ्तार से हम चल रहे हैं, जिससे 15 तारीख को हम अपनी लिस्ट अनाउंस कर सकें। जितनी चर्चा हो उतना अच्छा है क्योंकि बहुत सी नई चीजें उभर कर आ रही हैं।’ मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ, रणदीप सुरजेवाला, डॉ. गोविंद सिंह, ओमकार सिंह मरकाम मौजूद रहे।