चौकड़ी में लगी संविधान उद्देशिका
चौकडी़, चला – गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्राम चौकड़ी ब्लॉक खंडेला जिला सीकर राजस्थान में राजकीय विधालय में संविधान उद्देशिका शिलालेख पट्टिका का अनावरण एड. संजू वर्मा,सरपंच छोटी देवी के द्वारा किया गया, जिसमें संवैधानिक विचार मंच राजस्थान से डॉ. सुनील जी, शुभम चौपडा़ गांवडी़, अविनाश बराला, राहुल देव, राजेन्द्र वर्मा, मोंटू किरोडी़वाल,मौजूद रहे ! साथ ही एड. संजू वर्मा ने संविधान की प्रस्तावना के बारे में समझाते हुए छात्र छात्राओं को संवैधानिक मूल्यों से अवगत कराया ! साथ ही पूरे प्रदेशभर में संवैधानिक विचार मंच राजस्थान द्वारा जन जन संविधान प्रचारक के रुप में काम करते है ! संवैधानिक विचार मंच कर्मचारी कमेटी संविधान शाखा चौकड़ी के डॉ. सुशील जी द्वारा सहयोग दिया गया, गौरतलब है कि इससे पहले भी संवैधानिक कर्मचारी कमेटी द्वारा पूर्व में भी जोड़ली, मुंडरू मे भी लगाई जा चुकी है !
मातृशक्ति व गणमान्य मंच व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे !