दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा अगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चल रहे फरारी ईनामी बदमाशो एवं अवैध हथियारों की धडपकड अभियान के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे व एसडीओपी प्रियका मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 10/04/24 को मुखबिर की सूचना पर से ₹10,000 का फरारी इनामी बदमाश को बलवीर कुशवाहा का घर छल्लापुरा से आरोपी रवि पुत्र हाकिम सिंह कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी पोरसा हाल राठौर वाली गली नंबर 1 मुरैना वर्तमान पता हाल बलवीर कुशवाहा का घर छल्ला पूरा दतिया को गिरफ्तार किया गया है आरोपी से घटना के समय लूट की गई दस्तावेज जप्त किए गए।
मामला यह है कि दिनांक 24/01/24 को फरियादी अभिषेक शर्मा की कियोस्क सेंटर से पांच हथियार बंद बदमाशों ने कट्टा अडाकर लैपटॉप एवं नगदी लूट कर ले गए थे जिसमें पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किये गये है
इसमें शेष पांचवा आरोपी रवि कुशवाहा घटना दिनांक से फरार चल रहा थाउक्त ईनामी फरारी बदमाश पर थाना कोतवाली के अपराध क्रमाक 62/24 धारा 395, 397, 394, 427 भादवि 11/13 MPDPK ACT में घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जिला दतिया द्वारा 10,000 रुपये का ईनाम रखा गया था जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है
फरारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सराहनी भूमिका कोतवाली थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा,उप निरीक्षक आकाश संसिया,प्रधान आरक्षक 344 अनुरोध पावन,आरक्षक राघवेंद्र साहू,आरक्षक कमलेश नगर आरक्षक पुष्पेंद्र शर्मा