मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर हाटा नगर पालिका में सरकारी जमीन पर बन रहे मदनी मस्जिद
जो एशिया के सबसे बड़ी मस्जिद पर कोर्ट के आदेश पर चला बाबा का बुलडोजरतहसील और नगर पालिका के पास बन रही थी मदनी मस्जिद 18 दिसंबर को हुई
थी जमीन की पैमाईश नगरपालिका और थाना का भी था जमीन मुस्लिम पक्षकारों के द्वारा नहीं सौंपा गया था कोई वैध कागजात शासन के द्वारा तीन बार नोटिस देने के बावजूद भी मुस्लिम पक्षकारों के द्वारा नहीं दिया गया
कोई भी कागजात कोई भी वैध साक्ष्य नहीं जुटा पाए। लोग ये भी नहीं पता था कहा से हो रही थी मस्जिद बनाने की फंडिंग चप्पे चप्पे पर भारी फोर्स बल के लोग उपस्थित रहे।