कुशल जैन पत्रकार मालनपुर, जिला- भिंड
मालनपुर- मालनपुर मे स्थित वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज क्रिकेट के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की तीन अलग-अलग टीमें क्रिकेट का मैच खेलने के लिए उतरी तीनो टीम के कप्तान मोनू यादव,अभिषेक माहौर तथा यशपाल थे| तीनो ही टीमों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया |
टूर्नामेंट के अंत में यशपाल की टीम विजय रही विजय टीम के खिलाड़ियों के नाम कप्तान यशपाल, विष्णु पाल, हर्ष तोमर, अनिल पाल, शौर्य शर्मा, युग गुर्जर, आयुष परिहार तथा सानी कुशवाह|क्रिकेट के टूर्नामेंट का आयोजन विद्यालय के प्रचार्य कुशल जैन (रामसर) के द्वारा किया गया साथी विद्यालय के संचालक सुनील जैन के द्वार सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया गया साथी सभी बच्चों को ऐसे ही भविष्य में अच्छा खेलने के लिए संचालक सर के द्वारा प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम के अंत में रामसर ने विजय टीम को बधाई दी|