कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ – मगर आया गांव मे ग्रामीण देख भयभीत हुए । अधिक बरसात वाले इलाकों मे मगर मच्छ रहवासी इलाकों मे आते रहते ज्यादा बारिश से नदी नाले मे जल स्तर बढ़ने से नदियों के किनारे वाले रहवासी इलाकों ओर किसानो के खेत किनारे जंगली जीवो के आने के मामले बढ़ने लगे ।
शनिवार को गरोठ के समीप गांव रणायरा मे मगर मच्छ आया ग्रामीण जनो ने मगर को देख तत्काल वन विभाग अधिकारी को सुचना दी मोके पर वन विभाग की टीम सहित ग्रामीण जनो की मदद से कड़ी मस्कक्त कर मगर का रिस्क्यू कर करीबन छ फिट मगर मच्छ को पकड़ कर सुरक्षित चंबल नदी मे छोड़ा
चित्र वन विभाग टीम द्वारा मगर को पकड़ते हुए।