जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत में स्थित -होलसेलर रमेश औषधालय रामकोला जो अपना माल सुकरौली पवन मेडिकल स्टोर पर देता है।
वहां से कोई ग्राहक ने 1 किलो बैद्यनाथ च्यवनप्राश की खरीदारी किया तो लकी ड्रा में उसका 7 नवंबर में निकला माइक्रो ओवेन जो वह लकी ड्रा का नंबर लेकर आज रामकोला रमेश औषधालय पर संपर्क किया तो औषधालय के मालिक ने सम्मानित करते।
उनको ईनाम दिया इनाम लेने वाले विजय गोड़ पुत्र राममनी गोड़ को माइक्रो ओवन इनाम देखकर उनको सम्मानित किया।
और रमेश औषधालय के मलिक ने कहा कि बैद्यनाथ च्यवनप्राश मेगा लकी ड्रा ऑफर 15 जनवरी 2025 को होगा इसमें ज्यादा से ज्यादा आप लोग खरीदारी करें और लकी ड्रा नंबर अपना जीते जिसमें फ्रिज, कूलर, एलसीडी, बैट माइक्रो ओवन, कुकर, नॉन स्टिक कराही, कूलर, ब्लूटूथ, मोटरसाइकिल,कार बहुत सारी चीज लकी ड्रा में मिल सकता है।
बैद्यनाथ च्यवनप्राश आप लोग खरीददारी करके जीत सकते हैं फिर लकी ड्रा 15 जनवरी को होने वाला है आप लोग ज्यादा से ज्यादा इसमें भाग ले। इस अवसर पर उमेश शर्मा सुरेश शर्मा रमेश शर्मा लाल बहादुर गोड़ प्रियव्रत मिश्रा, सर्वेश प्रधान, प्रदीप, गुड्डू, सुनील, आदि लोग मौजूद रहे।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website