जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में सनातन विश्व दर्शन मंदिर पर आज नव वर्ष के प्रथम दिन बुधवार को अनसूया धाम में लगभग हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ दर्शनार्थियों ने दर्शन के लिए। शांतिपूर्वक लाइन में लगकर अपने बारी का प्रतीक्षा करते रहे। विश्व दर्शन करने वाली सड़कों पर लगभग काफी देर तक जाम की स्थिति रही
सनातन विश्व मंदिर में काफी दूर दराज से आए लोगों ने मंदिर में दर्शन कर उन दुर्लभ महापुरुषों की आकृतियों का दर्शन किया। जिनकी केवल यादें और कृतियां सुनने को मिलती है पूर्वांचल में यह मंदिर अपने आप में एक मिसाल कायम करता है संसार के दुर्लभ महापुरुषों की आकृतियों को सजोय कर एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है।
इस मंदिर के व्यवस्थापक रंगनाथ महाराज जी ने बताया कि यह मंदिर लगभग-लगभग कई सौ साल पुराना मंदिर है। सभी धर्म का सामान्य है। मंदिर में दर्शन करने बहुत ही दूर-दूर से दर्शनार्थी दर्शन के लिए यहां आते हैं सनातन विश्व दर्शन मंदिर के सेवक राजेंद्र ब्रह्मचारी, दुर्गेश, निखिल, करन, धनंजय सहित तमाम मंदिर के साधु लोग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – Happy New Year 2025 Wishes: इन ख़ास संदेशों से दे अपने परिवार वालो एवं दोस्तों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
इन्हें भी जाने – AAI Junior Assistant Recruitment 2025: Best Job एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू