जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/रामकोला आज नव वर्ष के प्रथम दिन पर सोमवार को विश्व सनातन दर्शन मंदिर अनसूया धाम में हजारों दर्शनार्थियों की उमडी भीड़ विश्व दर्शन करने वाली सड़क पर घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही l सनातन विश्व मंदिर में दुर दराज से आए लोगों ने सनातन विश्व दर्शन मंदिर रामकोला में दुर्लभ उन महापुरुषों की आकृतियों का दर्शन किया जिनकी केवल यादें और कृतियां सुनने को मिलती है पूर्वांचल में यह मंदिर अपने आप में एक मिसाल कायम करता है संसार के दुर्लभ महापुरुषों की आकृतियों को संजोए कर एक कृतिमान स्थापित किया गया है इस दर्शन मंदिर में मंदिर के व्यवस्थापक रंगनाथ महाराज ने बताया कि यह मंदिर नहीं सभी धर्म का सामवन्य है मंदिर में दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं दर्शन के लिए आश्रम के सेवक राजेंद्र ब्रह्मचारी, धनंजय, सहित तमाम लोग और पुलिस के लोग भी चुस्त दुरुस्त रहे l