कबीर मिशन समाचार
पवन सावले
सराफा दुकान को लूटने की थी योजना, बदमाशों से हथियार व बाइक जब्त
धार. डही पुलिस को डकैती की योजना बनाते हुए बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की और इन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से देशी कट्टा सहित अन्य हथियार जब्त किए। साथ ही आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। बदमाश मिलकर डही की सराफा दुकान को लूटने की योजना बना रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया।
संपत्ती संबंधी अपराधों लूट, डकैती जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी डही प्रकाश सरोदे को मुखबिर से सूचना मिली कि अराडा रोड टेमरिया बयडी पर चार-पांच लोग हथियारों से लेस होकर पीकअप व बाइक से आकर बैठे है और डही में सराफा दुकान पर डकैती डालने की योजना बना रहे है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में दो टीम गठीत कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए रवाना होकर अराडा रोड टेमरिया बयडी पर पहुंचे। जहां 5 व्यक्ति डही में सोने-चांदी की दुकान पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए हथियारों से लेस मिले, इन्हें पुलिस ने धर दबोचा।
ये हुए गिरफ्तार : आरोपी दिनेश पिता मेहरसिंह अनारे निवासी ग्राम देवधा थाना बाग, रूगा पिता भेरू अनारे निवासी ग्राम देवधा थाना बाग, तेनसिंह पिता कालू अनारे निवासी ग्राम देवधा थाना बाग, रितेश पिता हरिश भंवर निवासी ग्राम देवधा थाना बाग, पीडू पिता जवरसिंह मवड़ा निवासी ग्राम घोटियादेव डावरपुरा थाना बाग को गिरफ्तार किया। साथ ही इनके पास से एक देशी कट्टा सहित हथियार, पिकअप व बाइक जब्त की
इनका रहा सहयोग : टीम में थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे, एएसआई रामसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक राकेश, इन्द्रदेव परमार, भारतसिंह, आरक्षक लक्ष्मण, मुकाम, संजय, अनिल, संदीप, कमलेश, माधु, प्रशांत का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की है।