बिजाशन माता की मूर्ति का नागर ब्राह्मण कर कलश यात्रा और शोभा यात्रा निकाल कर इस्थापना की गई एवं सभी देसवालिय वासियों सहित दूर से पधारे बच्चे बूढ़े सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया युवक युवती यो पूरे गांव में माताजी शोभा यात्रा निकाली और बैंड बाजे के साथ डीजे साउंड पर जम कर नाचते हुए पूरे गांव हर जगह देशवालीय वासियों ने जुलूस का फूलो की बरसात कर अवगत सम्मान किया यह नजारा पूरे दिन देखते ही बन रहा था और शाम को 4 बाजे भंडारा शुरू किया गया भंडारे का आयोजन देसवालिया के हनुमान मंदिर धर्म शाला में हुआ।
जिसमे देशवालिया के सभी समाज जनों ने बहुत ही प्रेम भाव से सभी को भोजन प्रसादी परोसी और माताजी की प्रसादी का लुफ्त उठाया ग्राम देशवालियां के रहवासियों ने बिना किसी भेद भाव अमीरी गरीबी या छुआ छूत जैसी किसी बात को अपने मन में नही आने दिया और सभी ग्राम वासियों ने और दूर दराज से पधारे रिश्ते दरों मां की महिमा आनंद लिया और जुलूस में घोड़े पर निशान के साथ आगे चल रहे श्री गिरधारी लाल व श्री बिहारी लाल जी और रथ पर माताजी की शोभा यात्रा निकाली गई।
जिसमे मां बिजाश माता की मूर्ति के साथ अलनसे परिवार के वरिष्ठ जोड़ा श्री करसन अलनसे और उनकी श्री मती कुसुम लता माताजी की आरती उठाने वाले श्री संदीप साकुंतला अलनसे जी माता जी की मूर्ति के साथ विराज मान माताजी के चरण अपने सिर पर लिए श्री सुरेश बाबूलाल ने पूरे गांव में पैदल जुलूस के साथ भ्रमण किया और आगे माताजी का झंडा लेकर चलने वाले भाई अमित मुकेश ने अपनी भक्ति के साथ पूरी निष्ठा से माताजी के कार्यक्रम में पूरे परिवार और रिश्ते दारों का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा।
और इस कार्यक्रम में कुक्षी से पधारे विधायक महोदय श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल जी भी सामिल हुए और कुलदेवी बिजासन माता की पूजा अर्चना की ओर माताजी के चरणों में अपना शीश झुकाकर माता जी को नमन किया और साथ ही झाबुआ से आदिवासी नृत्य की टीम भी सामिल हुई।
जो माताजी के जुलूस की शोभ बड़ा रहे थे बिजासन माता समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अलनसे जो पूरे परिवार रिश्तेदार और पूरे समाज को एक साथ लेकर चले रिश्ते दार जो बहुत दूर दूर कई गांव और शहरों में रहते हैं उन सभी को एक माला के मनकों की तरह अलग शहरों राज्यो में बसे थे सब को एक साथ इकट्ठे किया और एक ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल किया।
बनाया किसी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेद नहीं सभी को एक समान लेकर चले और मंदिर निर्माण से लेकर भंडारे तक का पूरा काम सभी के साथ सलाह मशविरा करके ही आगे बड़े ऐसे इं करता है।
और समिति के सभी सदस्यों ने और पूरे परिवार रिस्तेदारो ने माता जी के नाम से दिल खोलकर तन मन धन से अपनी शक्तिसहित सभी को कोटि कोटि नमन धन्यवाद और हार्दिक आभार मां कुलदेवी बिजासन माता की कृपा सभी पर बनी रहेअभार व्यक्ति किया प्रियंका वानखेड़े
और अधिक पढ़ें – ONGC Recruitment 2024 : ONGC लिमिटेड कंपनी में अप्रेंटिसशिप की नई भर्ती (No Exam) इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !