दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक जिला दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे व श्रीमान एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में दिनाँक 22/09/2024 को माननीय न्यायालय दतिया के प्रकरण क्रमांक 430/22, अप.क्र. 618/22 धारा 5/9 (ख) विस्फोटक अधि. के आरोपी स्थाई वारंटी इरशाद खान पुत्र शेर खान उम्र 40 वर्ष निवासी दिनारा रोड़ दतिया को दिनारा रोड़ दतिया से गिरफ्तार किया।
प्रकरण क्र. 2035/21 अप.क्र. 440/19 धारा 294, 323, 506, 34 ताहि के आरोपी स्थाई वारंटी सचिन उर्फ सच्चू पुत्र जगदीश प्रजापति उम्र 27 वर्ष निवासी पोल फैक्ट्री के पास दतिया को दिनारा रोड़ दतिया से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि सियाराम शाक्य, प्र.आर. 499 नीरज भदकारिया, आर. 429 सतेन्द्र सिकरवार, आर. 607 हेमंत प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।