दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया प्रशासन की मंशानुसार आम लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार केा आयेाजित होने वाली जनसुनवाई आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। जनसुनवाई में आम लोगों की समस्याओं से संबंधित 88 आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें ज्यादातर आवेदन अतिक्रमण हटाने, गरीबी रेखा की सूची में नाम जुड़वानेएनिजी भूमि से कब्जा हटवाने, सीमांकन आदि से सबंधित थे। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और सबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव अतिरिक्त सीईओ धनंजय मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में ग्राम जोनिया निवासी विनीता जाटव ने आवेदन दिया कि अधिक वर्षा होने के कारण हमारा कच्चा मकान गिर गया है हम मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और हमारे बच्चे बरसात के मौसम में खुले में रहने के लिए मजबूर है हमारा निवेदन है कि हमें अस्थाई रहने की व्यवस्था करें एवं घर बनवाने के लिए सहायता राशि प्रदान करें। कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सेवढ़ा तहसीलदार को निराकरण के निर्देश दिए। तगा निवासी सरपंच रश्मि देवी ने आवेदन दिया कि शासकीय हाईस्कूल तगा का संचालन स्कूल के प्राचार्य द्वारा किया जा रहा है लेकिन विद्यालय के प्राचार्य द्वारा शासन के निर्देशानुसार विद्यालय समय पर नहीं खोला जा रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत आ रही है।
कलेक्टर ने जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। इंदरगढ वार्ड क्रमांक 3 निवासी राकेश कुमार ने आवेदन दिया की मेरी जमीन इंदरगढ़ के आरजी सर्वे नंबर 738/2 रकवा 0.0/160 है जो भूमि प्रार्थी के नाम दर्ज राजस्व अभिलेख में है जिसमें स्थानीय कुछ लोगों द्वारा मेरी भूमि पर अवैध रूप से राजनीतिक शक्ति के बल पर निर्माण कार्य कर लिया है जो कि निर्माण कार्य को रोका जाए। कलेक्टर ने एसडीम सेवढ़ा को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत बड़ोखरी निवासी ग्राम वासियों ने आवेदन दिया कि कुछ लोगों के द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया है जिसके कारण हम ग्राम वासियों को अपने ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों को लाने जाने में बहुत परेशानी होती है से निवेदन है कि आम रास्ता पैसे अतिक्रमण हटवाने की कृपा करें। कलेक्टर ने एसडीएम सेवढ़ा को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।