दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया विगत दिवस कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में गौवंश के रख-रखाव, गौशाला संचालन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से गौवंश को सुरक्षित रखने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कलेक्टर माकिन ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया था कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बेसहारा गौवंश जिनके कारण आये दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है उन्हें सुरक्षित सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए, साथ ही उनके खाने पीने की भी समुचित व्यवस्था रखी जाए।lकलेक्टर के दिए गए निर्देशों के अनुसार पशुआं के एकत्रित होने वाले 9 स्थलों का चयनकर एक समिति का गठन किया गया है जो कि प्रतिदिन अपने चिन्हित स्थल का निरीक्षण कर गौवंश का सुचारू रूप से व्यवस्था करायेगी। जारी आदेशानुसार जो टीमे गठित की गई है उसमें प्रभारी पशु चिकित्सा, सहयोगी, एव्हीएफओ, संबंधित सचिव, गौसेवक और एनजीओ टीम रहेगी।
टीम क्रमांक 1 चिन्हित स्थान गोराघाट तिराहा पुल के नीचे प्रभारी पशुचिकित्सा/सहयोगी एव्हीएमओ डॉ. शिवा गुप्ता कृष्णकांत सिंह, सचिव गोराघाट विश्वमित्र शर्मा मो. नं. 9981341418, गौसेवक हरीराम रजक तथा एनीजीओ दया भावना फाउण्डेशन। टीम दो चिन्हित स्थान सोनागिर तिराहा डॉ. आर.एन.एस तोमर, के.एस कौर, रामकुमार जाटव मो. नं. 9584286661, हरीराम रजक, दया भावना फाउण्डेशन, टीम 3 कलेक्ट्रेट के सामने दतिया डॉ. गजेन्द्र सिंह अखिलेश साहू, हरीमोहन श्रीवास्तव मो. नं. 6265419567, हरीराम रजक, दया भावना फाउण्डेशन, टीम चार बड़ौनी तिराहा डॉ. गजेन्द्र सिंह, रवि कुमार, जय सिंह गोविन्दपुर मो. नं. 9575916122, हरीराम रजक, दाया भावना फाउण्डेशन, टीम पांच हड़ा पहाड़ डॉ. शिव गुप्ता, देवेन्द्र कुमार पाण्डेर,
कृष्णकांत भार्गव मो. नं. 9039218842, रामदुलारे शर्मा, दया भावना फाउण्डेशन, टीम 6 भाजपा कार्यालय के पास डॉ. रमा गर्ग, विवेक सेन, रामेश्वर भारती रिछारी मो. नं. 7879740765, अजय अहिरवार, दाया भावना फाउण्डेशन, टीम 7 रावतपुरा तिराहा डॉ. एमएस परिहार आरके गुबरेले, भगवान सिंह यादव लरायटा मो. नं. 9754334805, रामदुलारे शर्मा, अध्यक्ष मानव जन कल्याण संस्था, टीम 8 कलापुरम् डॉ. बीके श्रीवास्तव, एके रायकरवार, राजेन्द्र सिंह मो. नं. 9300909536,अजय अहिरवार, अध्यक्ष मानव जन कल्याण संस्था, टीम 9 चिरूला टोल प्लाजा के पास डॉ. आरएन तोमर, विनय यादव, सचिन अहिरवार मो. नं. 6260375665, अजय अहिरवार, अध्यक्ष मानव जन कल्याण संस्था। पूर्व बैठक में समस्त पंचायतों को निर्देशित किया गया कि पशुपालकों को मुनादी कराकर एवं व्यक्तिगत सम्पर्क कर यह समझाइश दी जाये। कि उनके पशु अनावश्यक रूप से सड़कों पर न घूमे, समझाइश के बाद भी यदि पशुपालन द्वारा जानबूझकर पशुओं को सड़क पर छोड़ा जाता है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।