दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। 30 तारीख तक पीएम आवास के प्रकरणों का निपटान प्रगति में हो यह सुनिश्चित करें – संदीप कुमार माकिन दतिया पीएम जनमन तथा सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों से संबधित बैठक कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई, संदीप कुमार माकिन ने पीएम जनमन योजना* के अंतर्गत जितनी भी पीवीटीजी बस्तियों में आयुष्मान कार्ड बनने का कार्य शेष बचा है, उसे तत्परता से करवाने के *मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केा निर्देश दिए। सीएचओ, सचिव केा ईकेवाईसी तथा आधार कार्ड बनोन तथा उसमे अपडेशन करने के कार्य को जल्द से जल्द करने के सख्त निर्देश दिए।
संदीप kumar माकिन ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए प्राथमिकता के साथ इन कार्यो को किया जाए। कलेक्टर संदीप माकिन ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों केा निर्देश दिए कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले की चिन्हित पीवीटीजी बस्तियों तथा आदर्श गांव में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ईकेवाईसी के कार्य को गंभीरता से लिया जाए।
जितने भी पेेडिंग है उनका 2 तारीख से पहले निपटान कर लिया जाए। कलेक्टर ने बैठक में सीएम हैल्पलाइन की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। साथ ही उनाव में पानी की समस्या, तरगुवां में बिजली की समस्या, इमलिया में पान की समस्या, पीएम आवास की समस्या को लेकर अधिकारियों केा निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए।बैठक में अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, जनपद सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, एवं महिला बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय, पंचायत सचिव, उपस्थित रहे।