दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा गुमशुदा की दस्तयाबी करने संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत के निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी महोदय बड़ौनी, विनायक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसई एवं उनकी टीम के द्वारा महिला संबंधी अपराध में अपहृता को दस्तयाब किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.09.24 को फरियादी ने थाना बसई में रिर्पोट किया कि दिनांक 08/09/24 को फरियादी अपनी रिश्तेदारी मे ग्राम डामरौन गया था घर *पर पत्नी व नावालिक लङकी को छोङ गया था।
दिनांक 09/09/24 को जब फरियादी अपने घर वापस आया तो उसकी पत्नी ने उसे बताया कि दिनांक 08/09/24 की रात 10 बजे लड़की कमरे में सोई थी सुबह करीब 05 बजे जगी तो देखा कि, लङकी कमरे में नही थी तब अपहृता के परिजनों द्वारा अपनी नावालिक लङकी की तलाश आस पास गांव मे तथा रिश्तेदारियो में की तो कही पता नही चलने पर थाना आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा नावालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी। फरियादी की रिपोर्ट से थाना बसई पर अपराध क्र. 220/24 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही, अपराध महिला संबंधी होने से थाना प्रभारी बसई द्वारा टीम बनाकर एवं तत्परता एवं सूझबूझ से अपहृता की तलाश पतारसी की गयी।आज दिनांक 17.09.24 को थाना बसई पुलिस द्वारा दस्तयाब किया गया बाद अपहृता को बाल कल्याण समिति दतिया में काऊंसलिंग हेतु दाखिल किया गया।सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बसई उनि सच्चिदानंद शर्मा, प्र आर 204 नीरज शर्मा, आर 45 गौरव ग्वाला, आर. 461 हेमराज शिवहरे, आर.637 भगवती प्रसाद शर्मा, आर.985 प्रवेंद्र यादव, म.आर. 976 पूनम सोनी, म.आर.956 दामिनी तिवारी की अहम भूमिका रही।