दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। प्राइवेट ट्यूशन व कोचिंग चला रहे है। सरकारी शिक्षक बता दें, सरकारी शिक्षकों का प्राइवेट कोचिंग पढ़ाना है। नियम विरुद्ध बावजूद इसके दतिया जिले में सरकारी शिक्षक ट्यूशन व कोचिंग संचालित कर रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी दतिया के समझाने के बाद भी, ये शिक्षक समझने का नाम नहीं ले रहे है ये शिक्षक कर रहे है। अपनी मनमानी, जिससे कई स्कूल हो रहे है।
प्रभावित, सूत्रों की माने तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जल्द टीम गठित, कर चलाई जाएगी मुहिम, ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई। जिसमें कुछ चिन्हित स्कूल-हाई सेकेंडरी स्कूल नंबर-2 चंदमढ़ी पांडेय, सिलोरी हाई सेकेंडरी स्कूल- संदीप कवि, कन्या इंदरगढ़ स्कूल- रमेश पाल, सीएम राइस इंदरगढ़ स्कूल-जीबी शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय अमोली स्कूल-नीरज दोहरे, रामगढ़ा एकीकृत स्कूल- जय सिंह कुशवाहा, श्रद्धा सावला, कन्या सेवड़ा स्कूल- और भी है।