दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव ने मुख्य नगर पालिका एवं नगर परिषद को निर्देशित किया है कि जिले में महात्मा गांधी की जंयती पर नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2024 से 8 अक्टूबर 2024 तक मध्य निषेध सप्ताह आयोजन करने के निर्देश दिए गए है। नशा मुक्त अभियान अंतर्गत ग्राम, ग्राम पंचायतों, वार्डों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, रैली, प्रभात फेरी, विभिन्न प्रतियोगिताएं,
संकल्प, शपथ, ग्राम पंचायत चैपाल एवं अन्य प्रकार के नशीले पदार्थों के विरूद्व जागरूकता कार्यक्रम प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से धर्म गुरूओं, महिलाओं, युवाओं एवं अन्य को शामिल करते हुए आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी विशेष रूप से शामिल किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत एवं नगर पालिका, परिषद स्तर पर भी नशा मुक्ति के क्षेत्र में नवाचार भी कर सकते हैं। साथ ही समस्त गतिविधियों की फोटोग्राफ एवं वीडियों नशा मुक्त भारत अभियान एप पर अपलोड करेंगे।