दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। 13/सितंबर/2024 जिला चिकित्सालय दतिया में जहां देखो वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साफ सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग लाखों करोड़ों का टेंडर पास करता है। लेकिन उसके बावजूद भी ठेकेदार राजनीति संरक्षण के चलते मनमानी करता है। और जिला चिकित्सालय में साफ सफाई की व्यवस्था भगवान भरोसे है, जिला चिकित्सालय में गंदगी के कारण भर्ती मरीजों को इंफेक्शन होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है।
लेकिन जिम्मेदार अधिकृत अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं देते है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को गंदगी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शासन को जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु ठोस कदम उठाकर ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई करना चाहिए। जिससे जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके एवं वह स्वस्थ होकर बापिस अपने घर जाए। तब जाकर माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना स्वच्छ भारत, स्वस्थ का साकार होगा।