दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया शहर में संचालित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दो पालियों में संचालित है प्रथम पाली सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक संचालित है। प्रथम पाली में कक्षा 9th और एवं 10th की कक्षाएं संचालित है, आज विद्यालय में सुबह की पाली में जिला शिक्षा अधिकारी यू. एन. मिश्रा ने विद्यालय का औचक सघन निरीक्षण किया जिसमें यूएन मिश्रा ने प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्राओं की पढ़ाई के स्तर का आकलन किया एवं समस्त शिक्षकों की शिक्षक दैनंदिनी का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान विद्यालय में 9वीं एवं 10वीं की सभी कक्षाएं विधिवत संचालित पाई गई। एवं छात्राओं का स्तर भी ठीक पाया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को निर्देशित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्राओं की पढ़ाई का स्तर और व्यापक होना चाहिए। शिक्षक रोजाना अपनी पाठ योजना के अनुसार ही छात्राओं को पढ़ाएं एवं पूरे मनोयोग से अध्यापन का कार्य कराएं। इस दौरान शिक्षकों को शिक्षक कैलेंडर के अनुसार तिमाही परीक्षा तक अपना- अपना निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।