दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आदेश जारी कर अनुविभागीय अधिकारी/दंडाधिकारी एवं नगरपालिका अधिकारी दतिया को निर्देशित किया है कि दतिया शहर में अति वर्षा होने से रर क्षेत्र में बहुत से ऐसे स्थान है, जहां पर रर बहुत ज्यादा कमजोर होकर कभी भी गिर सकती है। साथ ही रर से सटे हुए बहुत से ऐसे मकान भी है जो जर्जर स्थिति में है। ऐसे स्थानों तथा मकानों का दो दिवस में सर्वे कर चिन्हित किया जाए,
कलेक्टर संदीप माकिन ने जारी आदेश में कहा है। कि पूर्व में चिन्हित स्थानों एवं नए सिरे से सर्वे करने पर चिन्हित स्थानों पर पुलिस एवं प्रशासन की तत्काल सहायता लेकर उक्त मकानों को रिक्त कराकर अपना ताला डाले तथा वहां रहने वाले परिवारों को पूर्व से चिन्हित स्थानों पर अस्थाई रूप से ठहराया जाए तथा उनके खान-पान, चिकित्सा आदि भूलभूर्त सुविधाएं सभी उपलब्ध कराई जाए। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि न हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।