दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। स्वभाव-स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर सफाईकर्मियों को स्वास्थ्य परीक्षण आज दतिया स्वभाव-स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर आज बुधवार को नगर पालिका दतिया में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 नगरपालिका के सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण में कई सफाई कर्मियों को शुगर एवं ब्लड प्रैसर की बीमारी निकली और उनको चिकित्सकों द्वारा दवाई एवं सलाह दी गई, स्वभाव-स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर आज 26 सितम्बर 2024 को नगर पालिका दतिया एवं जिला चिकित्सालय में कैंप लगाकर नगरपालिका के सफाई कर्मियों एवं जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।