दुष्कर्म के आरोपी को थाना इंदरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार उक्त प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में महिला संबंधी अपराधों के शीघ्र निराकरण व आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा 23.08.24 को आरोपी को *गिरफ्तार किया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण ,फरियादी ने दिनांक 12.07.24 को थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि, दिनांक 11.07.2024 के मेरी लड़की (अपहृता) रोज सुबह 7.00 बजे स्कूल में पढ़ने जाती थी। मैने अपनी लडकी की तलाश व पूछताछ की तो मेरी लड़की(अपहृता) का कोई पता नहीं चला।
फरियादी की (बालिका अपहृत) की रिपोर्ट पर से थाना इंदरगढ़ में अपराध क्रमांक 283/24 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया पुलिस कार्यवाही अपराध गंभीर प्रकृति व महिला संबंधी होने से थाना प्रभारी व्दारा टीम बना कर अपहृता व संदेही की तलाश की गई, दौराने विवेचना दिनांक 26.07.24 को अपहृता को दस्तयाब कर कथन, मेडीकल आदि की कार्यवाही की गई कथन मेडीकल परीक्षण एवं साक्ष्यों पर से प्रकरण में इजाफा धारा 64 (2) एम,74, 87, 127(2), 351(2) बीएनएस, 5एल/6 9, 10, 17 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई।
दौरान विवेचना प्राप्त हुई मुखबिर की सूचना पर से दिनांक 23.08.24 को एक अन्य आरोपी शिवम प्रजापति को ग्राम आनंदपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसे जे.आर. हेतु माननीय एडीजे महोदय न्यायालय सेवढा के समक्ष आज दिनांक 24.8.24 को पेश किया गया। दिनांक 19.08.24 को आरोपी अर्जुन विश्वकर्मा निवासी जुझारपुर, थाना धीरपुरा को पूर्व में गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है।सराहनीय भूमिका निरीक्षक उपेन्द्र दुबे थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि मुरारी शर्मा, आर. 360 अरविंद, आर. 268 प्रवीण परिहार की सराहनीय भूमिका रही।