दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया विगत दिनों प्रदेश में कुएं के अंदर जाने से कुछ व्यक्तियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है, यह घटना 25 जुलाई को कटनी तथा 2 अगस्त को छतरपुर जिले में घटित हुई है। यह दोनो घटनायें अत्यंत ही हृदय विदारक है। अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनोद भार्गव ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दतिया, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया, सेवढ़ा, भाण्डेर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया, सेवढ़ा, भाण्डेर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया, भाण्ड़ेर, सेवढ़ा, इन्दरगढ़ बड़ौनी को पत्र जारी कर कहा है कि शहरी
एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस बावत् व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये कि आम नागरिक कुएं के अंदर ना जाएं, क्योंकि कुएं की गहराई में कार्बन मोनो ऑक्साईड जैसी जहरीली गैसे पाई जाती है, जिससे व्यक्ति तत्कात मुर्छित हो जाता है और मृत्यु भी हो जाती है। इस प्रकार की घटना अगर जिले में कही घटित होती है तो इस प्रकार के बचाव कार्य हेतु एसडीईआरएफ या एनडीआरएफ को ही बुलाया जाये क्योंकि यह फोर्स इस प्रकार के बचाव कार्य हेतु इनके पास प्रशिक्षण एवं संसाधन है।