दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी महोदय भाण्डेर श्री कर्णिक श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में थाना उनाव पुलिस के द्वारा अंतर्राज्यीय पशु चोर गैंग, चोरी की 2 भैंसों व लोडिंग वाहन सहित गिरफ़्तार किया गया। दिनांक 12/01/24 को फरियादी कैलाश दांगी पुत्र नारायण दांगी ने अपनी चार भैसे चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना उनाव पर की थी। जिसकी रिपोर्ट पर थाना उनाव में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। दिनांक 27/08/24 की रात्रि गस्त पार्टी को मुखबिर की सूचना मिली। कि एक पिकअप में अज्ञात चोर, चोरी की भैंसे भाण्डेर उनाव रोड से ले जा रहे है।
सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर रिछार तिराहा उनाव पर पहुँचकर एक पिकप वाहन का पीछा किया तो दो आरोपियों को मय लोडिंग पिकअप वाहन व दो भैसो को पकड़ा। आरोपी से नाम पता पूँछा तो एक से अपना नाम आकाश उर्फ छोटू अहिरवार नि. होमगार्ड कॉलोनी के पास दतिया व दूसरे ने अपना नाम आसिफ उर्फ छोटू कुरैशी पुत्र क़ल्ला कुरैशी निवासी सँयर गेट झाँसी का होना बताया वह एक अन्य गैंग का साथी आरोपी का नाम सोहेल खान निवासी सैयर गेट झॉसी का होना बताया पूँछताछ में आरोपीगणो के द्वारा बताया कि वह दिन में भैसो की रेकी पशु व्यापारी बनकर करते थे व रात में अपने गिरोह के साथ मिलकर भैंसे चोरी करते थे।
कैलाश दांगी निवासी पैता के बेड़ा से करीब 8 माह पहले चार भैंसे चोरी की थी जिसमें दो पूर्व में बेच दी थीं। उक्त आरोपियों के क़ब्ज़े से 2 चोरी की भैंसे, लोडिंग वाहन एवं नगदी कुल 2 लाख क़रीब मशरुका ज़ब्त किया गया व गिरफ़्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। उक्त आरोपियों से पूछताछ एवं टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर अन्य गैंग के साथियों एवं अन्य क्षेत्र में भी चोरी की गयी भैंसों एवं अन्य पशुओ के सम्बंध में आरोपियों की तलाश कर जल्द करवायी की जाएगी। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनाव श्री यादवेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि नीरज सिंह, प्रआर 494 नंद किशोर चौबे, सुनील श्रीवास्तव, मनोज अम्ब, एवं आर 363 मुनेश बघेल, भूपेन्द्र गौर, धर्मेन्द्र प्रजापति, आर लोकेंद्र यादव, डाइल 100 चालक धर्मेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।