दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया 22 सितंबर 2024 को श्री पीतांबरा पीठ मंदिर के द्वारा सांसदों को पत्र लिखकर 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक महोत्सव के लिए निम्नलिखित ट्रेनों का हाल्ट दतिया स्टेशन पर किए जाने की लिए पत्र लिखकर मांग की है। मां पीतांबरा माई देवी के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से साथियों का आना होता है। अतः श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के हाल्ट किए जाने की मांग की है।