दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एव संचार विश्वविद्यालय दतिया परिसर दो माह बीत जाने के बाद छात्रो की समस्याओ का नहीं हुआ निराकरण। दतिया आप को बता दे कि दतिया में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय दतिया का परिसर जहां पर छात्र छात्रोओ को पत्रकारिता एवं अन्य डिग्री के साथ अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाता है। आप को बता दे कि जब से दतिया परिसर निदेशक कपिल राज चंदौरिया बन कर आये हे तभी से लेकर अभी तक मिडिया मे अनेको अनिमताओ को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हे ।
आप को बता दे की कपिल राज चंदौरिया दतिया परिसर निदेशक दारा फर्जी तरीके से बगैर विज्ञप्ति जारी कर टीचर्स की भर्ती दतिया परिसर में छात्रो को पढ़ाने के लिए कर ली । छात्रो को टीचर पढ़ाने आये तो वह टीचर पत्रकारीता कर रहे छात्र-छात्राएओ को पढा न सके। इस बात को लेकर 5 मई को कुलपति महोदय दतिया परिसर आये हुये थे छात्रो के द्वारा कुलपति महोदय को शिकायती पत्र छात्रो के दारा दिया था
इसी को लेकर कुलपति महोदय द्वारा आश्वासन के रूप में 5 सदस्य की टीम गठित कर 15 दिन जांच कराने की बात कही थी लेकिन 5 सदस्यीय टीम भोपाल से जांच करने दतिया परिसर 15 जून को आई जांच उपरांत सभी की शिकायती आवेदन लिए गए लेकिन आज 2 माह बीत जाने के बाद भी छात्रो को कोई जवाब नहीं मिला। छात्रो का आरोप है की कुलपति महोदय दतिया परिसर निदेशक कपिल राज चंदौरिया के द्वारा फर्जी तरीके से जो दतिया परिसर में भ्रष्टाचार हुआ है उसे दबाने की कोशिश की जा रही है या फिर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। जांच का आश्वासन देकर न्याय क्यो नहीं हो रहा है।