दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय वेटरनरी कॉलेज नौनेर में किए जा रहे घटिया निर्माण कार्य को लेकर आज नगर मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की जाने की मांग की। नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि वेटरनरी कॉलेज में मीता विलास एंड एसोसिएट द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया गया है। जिसके कारण सीड प्लांट पर लगी चद्दर उड़ गई। जिससे कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।
एसएनएस कंट्रक्शन द्वारा किया गया कार्य भी बहुत ही घटिया है। विश्वविद्यालय द्वारा घटिया निर्माण कार्य होने पर भी आंखें मूंद कर काम किया जा रहा है। और शासन की राशि का गोलमाल किया जा रहा है । जिसके कारण जगह-जगह बिल्डिंग में क्रैक आए है। जिससे कभी भी कोई बड़ी जनहानि घटना हो सकती है। उन्होंने इस संबंध में जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रामदास झस्या, पुनीत टिलवानी, जितेंद्र मेवाफरोश, मानसिंह कुशवाहा, रघुवीर कुशवाहा, सूरज अहिरवार, परशुराम अहिरवार, रेखा रानी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।