दो जुआ के फड़ो पर दविश देकर 58,260/- रुपये नगदी जप्त कर 14 जुआरियों को पकड़ा। थाना कोतवाली पुलिस ने 09 जुआरी और 48,700/- रुपए नगदी राशि जप्त की। थाना सिविल लाइन पुलिस ने 05 जुआरी और 9,560/- रुपए नगदी राशि जप्त की।दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे।
अभियान में अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में दो स्थानों से 14 जुआरियों को पकड़ा और 58,260/- रुपये नगदी व 02 तास की गड्डी जप्त की गई, दिनांक 13.11.2024 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग तास पत्तो से रुपयो का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है।
मुखबिर की सूचना से फोर्स के साथ मुखबिर के बताए अलग-अलग स्थानो के पास पहुंचकर दबिश दी गई तो 09 आरोपीगण को पकड़ा गया।जिसमें थाना कोतवाली पुलिस ने होटल ग्रैंड गैलेक्सी रूम नंबर 103 दतिया से आरोपीगण
1.सौरभ रावत पुत्र उत्तम रावत उम्र 21 साल निवासी ग्राम भदौना थाना गोराघाट,
2.बल्ली रावत पुत्र पैज सिहं रावत उम्र 25 साल निवासी ग्राम सतारी थाना जिगना दतिया,
3.प्रदीप रावत पुत्र दीवान सिहं रावत उम्र 25 साल निवासी ग्राम गोघारी थाना बडौनी दतिया,
4.प्रदीप रावत पुत्र देवेन्द्र रावत उम्र 23 साल निवासी ग्राम सहिडाकला थाना बड़ौनी जिला दतिया,
5.अशू रावत पुत्र माधवसिहं रावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम कोटरा हाल गोराघाट,
6.अखिलेश रावत पुत्र बद्रीप्रसाद,रावत उम्र 32 साल निवासी सतारी हाल शीतल नगर कालोनी दतिया
7.रवि कुमार पुत्र बालकृष्ण उम्र 38 साल निवासी ग्राम सतारी,
8.स्वरुपसिहं रावत पुत्र रघुनाथ सिंहं रावत उम्र 32 साल निवासी ग्राम सतारी,
9. स्वदेश शर्मा पुत्र संतोश शर्मा उम्र 36 साल निवासी ग्राम सहिडाकला थाना बड़ौनी दतिया को गिरफ़्तार किया गया।
थाना सिविल लाईन पुलिस ने लोहपीटा डेरा के आगे बाईपास रोड दतिया से आरोपीगण
1. अशोक पुत्र प्रेम नारायण अहिरवार उम्र 32 साल,
2.अभिषेक पुत्र राकेश अहिरवार उम्र 18 साल,
3.सुमित पुत्र उमेश अहिरवार उम्र 20 साल,
4.प्रमोद पुत्र सूरज सिंह कुशवाह उम्र 27 साल,
5 जीतू उर्फ जीतेन्द्र पुत्र प्रकाश कुशवाह उम्र 32 साल निवासी गण लाला का ताल दतिया को गिरफ़्तार कर उक्त 14 आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
¶¶एवं उक्त आरोपीगण के सामने फड़ से कुल 58,260/- रु. व दो तास की गड्डी 52 पत्तो की जप्त की गई।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. धीरेद्र कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाईन सुनील बनोरिया एवं हमराह फोर्स की सराहनीय भूमिका रही।¶¶
इन्हें भी जाने – ONGC Recruitment 2024 : ONGC लिमिटेड कंपनी में अप्रेंटिसशिप की नई भर्ती (No Exam) इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन