दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ में रविवार को प्रांतीय टेबल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि श्री बी.के. गुर्जर (टेबल टेनिस असोसिएशन सचिव ) विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री डॉ ब्रह्म दत्त श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस खेलकूद समारोह की अध्यक्षता केशव बाल विकास समिति के प्रबंधक/प्राचार्य श्री मनोज जी गुप्ता ने की। इस खेलकूद समारोह में गुना, हरदा,भोपाल, दतिया की टीमें शामिल हुई। जिसमें 87 भैया एवं 30 बहिनों ने भाग लिया। दो दिवसीय चलने वाले प्रांतीय खेलकूद समारोह का समापन रविवार को किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री बी.के. गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद में जीत और हार दोनों परिस्थितियों में हमें अपने हौसला को बनाए रखना है। हमेशा सकारात्मक सोच और जीतने की जुनून को बनाए रखना है एवं पढ़ाई के साथ खेल कूद सामाजिक समरसता का भाव एवं एकत्व भाव का विकास ही शिक्षण का मूल उद्देश्य है। खेलकूद एवं प्रतियोगिता से छात्रों में अनुशासन का भाव विकसित होता है। इस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन का संचालन श्री कपिल जी तांबे ने किया। इस प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर श्री सौरभ जी उपाध्याय, श्री ऋषि पांडे जी, एवं समस्त आचार्य/दीदी उपस्थित रहे।