दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया कलेक्टर संदीप माकिन ने आज कलेक्टर बंगला (निवास) कक्ष में पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम विश्वकर्मा के तहत पंजीकृत हितग्राहियों का सत्यापन एवं उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देने हेतु कार्य योजना तैयार करें। बैठक में कलेक्टर माकिन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरपालिका अधिकारी एवं नगर परिषद अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत कितने प्रकरण पंजीकृत किए गए है, उन सभी का अतिशीघ्र सत्यापन कराया जावे।
उन्होंने कहा कि कार्य आगामी बुधवार तक अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए। बैठक में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने कहा कि शासन के निर्देशों के तहत यह कार्य अति महत्वपूर्ण है। साथ ही शासन के निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर शेष पंजीकृत प्रकरणों का सत्यापन शीघ्र ही कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त येाजना का सत्यापन उपरांत हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाना है। हितग्राहियों की ट्रेडवार संख्या एवं सूची तैयार कर इच्छुक हितग्राहियों केा प्रशिक्षण प्राप्त करने की सहमति प्राप्त की जावे, बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।