मामला दतिया जिले का है। जिसमें पार्षद के भाई ने अपना रौब जमाने के लिए आम लोगों से दादागिरी करते नजर आते हैं। मामला अधिक बढ़ रहा था और आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा और फरयादी ने थाने में आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया। पढ़ें घटना से संबंधित। मैं कल्लू कुशवाहा वार्ड पार्षद क्रमांक 1 का भाई हूं मुझे सलाम करो। वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद कल्लू कुशवाहा जो निर्विरोध वार्ड पार्षद बने हुए थे। आपको बता दें वह तीन भाई हैं। कल्लू कुशवाहा वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद हैं और बहुत ही अच्छा काम वार्ड में कर रहे हैं।
वही कल्लू कुशवाहा का भाई प्रेम कुशवाहा पिता हरनारायण कुशवाह गुंडागर्दी पर उतारू है। अपने साथियों के साथ मिलकर हर जगह मैं कल्लू का भाई हूं। मुझे सलाम करो मुझे पैसे दो को लेकर कल बस स्टैंड पर दुकान पर बैठे हुए, लोगों से हफ्ता वसूली जैसा बिहार किया इसके बाद वह बस स्टैंड पर बेठे राजकुमार प्रजापति से भी पैसे मांगे और मैं कल्लू कुशवाहा वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद का भाई हूं।
मुझे सलाम करो और पैसे दो इस बीच को लेकर राजकुमार प्रजापति से विवाद हो गया और विवाद मारपीट पर उतर गया और राजकुमार प्रजापति के द्वारा अपनी जान बचाकर सिविल थाना प्रभारी को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा कल्लू कुशवाहा के भाई को गिरफ्तार किया एवं उनके साथ प्रमोद कुशवाहा पिता का नाम मोहन कुशवाहा को गिरफ्तार किया।
अन्य तीन चार बदमाश मौके से फरार हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा राजकुमार प्रजापति फरियादी के कहने पर 2 लोगों के खिलाफ मौके पर पहुंचाए गए। फोर्स द्वारा मोके पर पकड़े गए अपराधी पर सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा धारा विभिन्न धाराओं 341 ,323, 294 ,506, 34 आईपीसी एससी एसटी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज की।