दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। मुख्य मार्गो में अगर रॉन्ग साईड से वाहन घुसने और अतिक्रमण की वजह से बार बार जाम लगता है इसके बाद भी रेत माफियाओं ने सड़क पर ही रेत डालना शुरू कर दिया जहां बार बार डंप हो रही रेत गांधी रोड तिगैलिया पर ढेर लगा हुआ नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस इन पर कार्यवाही नहीं करती है उनाव रोड झांसी बाईपास एक दूसरा स्थान और है जहा मैन रोड पर रेत डंप की जा रही है