विगत दिवस 27/08/2024 को देर रात तक लोगों ने उठाया गीतों का आनंद।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया महान पार्श्व गायक मुकेश चंद्र माथुर की 48वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम बुंदेलाकालोनी, नागेश्वर मंदिर के पास स्थित गोविंद वाटिका में किया गया, उक्त कार्यक्रम में दतिया के स्थानीय कलाकारों ने अपने- अपने गीतों के माध्यम से प्रस्तुतियां देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में धनंजय मिश्र अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दतिया, डाक्टर आलोक सोनी, पंडित विनोद मिश्र, रामस्वरूप साहू रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बद्री प्रसाद सैंन सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक एवं प्रधान गायक मुकेश( कलाकार )ने की इस अवसर पर आयोजन समिति ने समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम के आयोजक रवि भूषण खरे, संयोजक जितेंद्र गुरू, तथा सह संयोजक, दिनेश श्रीवास्तव पटवारी एवं संदीप वर्मा पटवारी है।
आयोजन समिति ने सभी संगीत प्रेमी लोगों से उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का सफल संचालन बरिष्ठ साहित्यकार एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर काव्य पाठ कर चुके बरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर अरविंद श्रीवास्तव ने किया, कार्यक्रम में राजदीप श्रीवास्तव, चित्राश्रीवास्तव, श्रीमती साधना सिंह,चंद्रप्रकाश नीखरा, अजय मिश्र, अनिल शुक्ला, बसंत शर्मा, बीरेंद्र चतुर्वेदी, जितेंद्र गोस्वामी, संजय श्रीवास्तव, संजय नाहर, गोपाल चौधरी, प्रशांत श्रीवास्तव, भूपेंद्र चउदा, रामकुमार गुप्ता, रवि शंकर सोनी, संदीप वर्मा, रवि भूषण खरे, आदि लोगों ने मुकेश के गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं इस अवसर पर दतिया के गणमान्य नागरिकों सहित डॉ.राज गोस्वामी, मनीराम शर्मा साहित्यकार विशेष रूप से उपस्थित रहे।