दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दिनारा के खुदावली गांव के पास की घटना। हादसे में 65 वर्षीय धनकु पत्नी पेलू कुशवाहा की हुई मौत। जबकि राधा कुशवाहा, कुसुम, शांति, मंजू व रवि कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के वक्त 108 एम्बुलेंस चालक प्रसूता राधा को डिलेवरी के लिए दिनारा अस्पताल ले जा रहा था।
तभी गांव के पास एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद सभी घायलों को दिनारा अस्पताल भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल दतिया रेफर किया गया। वहीं एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया।