अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश एवं रोकथाम लगाने के लिए सख़्त निर्देश। मीटिंग में दतिया जिले शहर के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना/चौकी प्रभारीगण रहे उपस्थित।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा, अपराधों के त्वरित निराकरण, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम् जिले मे क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आज दिनांक 23-08-24 को पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में क्राइम मीटिंग ली गई। पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों, जुलूस समारोह एवं अन्य आयोजन में सुरक्षा-कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए।
समीक्षा मीटिंग के दौरान-एक माह पुराने लंबित चालानों व मर्ग, धारा 173(8) दं.प्र.सं. के अन्तर्गत विवेचना में लंबित अपराध एवं लंबित गुम इंसान का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया- संपत्ति एवं शरीर संबन्धी गंभीर अपराधों ,अजा/अजजा अधिनियम के अन्तर्गत लंबित अपराधो के निराकरण समय सीमा में करने हेतु निर्देशित किया- लघु अधिनियम के तहत पंजीबद्ध लंबित अपराध का निराकरण, गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंट की तामीली के संबंध में दिशा निर्देश दिए-
सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतो एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतो का निराकरण समय सीमा में करने हेतू निर्देशित किया- धार्मिक स्थल पर लाउड स्पीकर हटवाने, खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगाने, अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए,संबंधित पुलिस अधिकारी एवं थाना/प्रभारी चौकी प्रभारी को निकाल एवं निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, लंबित मामलों के शीघ्र व उचित निराकरण हेतु न्यायालय से एवं अन्य प्रशासनिक विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया।