दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के मार्गदर्शन में आज मंगलवार को सामाजिक न्यााय एवं दिव्यां गजन सशक्तिकरण जिला दतिया द्वारा रेडक्रॉस भवन सीता सागर के पास दतिया में वरिष्ठ्जनों को आत्मीाय सम्मानि देने के लिए 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण *सह कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। जिसमें सामाजिक न्याय एवं अन्य विभागों द्वारा वृद्धजनों के हितार्थ संचालित योजनाओं के बारे में विस्तागर से बताया गया इसके साथ ही इस वर्ष की थीम गरिमा के साथ वृद्धावस्थाओं, वृद्ध व्याक्तियों के लिए देखभाल और समर्थन प्रणालियों को मजबूत करने का महत्वव पर केन्द्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वृद्वजन दिवस के अवसर पर मॉ सरस्ववती की प्रतिमा पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, धीरू दांगी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, मुख्य् कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, आर.बी. श्रीवास्तव अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संघ, बी.के.दुबे कार्यकारी अध्यक्ष, पुनीत टिलवानी सचिव रेड क्रॉस सोसायटी, आदि द्वारा दीप प्रज्जलित एवं फूलमाला से पूजन आदि कर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस परिसर में ही बृद्धजन के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर निशुल्क दबाओं का वितरण करते हुए विभिन्न प्रकार के शारीरिक परीक्षण भी किए गए। जिसमें सभी प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सक भी उपस्थित रहे। चिकित्सकों द्वारा मौके पर ही वृद्धजनों की आंखों, कान, एवं अन्य शारीरिक परीक्षण कर आगे के स्वास्थ्य लाभ हेतु चिकित्सालय में उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया गया।
जिससे वृद्धजनों को अन्य चिकित्सा् संबंधी लाभ प्रदाय किए जा सके। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव द्वारा जिला प्रशासन द्वारा वृद्धजनों के हितार्थ किये जा रहे कार्यो से विस्तृत जानकारी दी गई। बृद्धजन दिवस के अवसर पर शासन निर्देशानुसार बृद्धजनों को 1000 रूपयें नगद एवं शॉल श्रीफल देकर चिरोजी ग्राम रावतपुरा, चरनजू एवं हीराजू ग्राम सेंगुवां, ठाकुरदास पाल ग्राम भवानीपुर एवं श्री हुकुम सिंह ग्राम सलैया को 100 वर्ष या उससे अधिक उम्र होने पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रमुख कलाकार सामाजिक न्याय विनोद मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वृद्धजनों द्वारा अपने विचार व्यमक्त करते हुए अपने जीवन के अनुभवो को साझा करते हुए किस प्रकार व्यक्ति अपने जीवन में कठिनाईयो का सामना कर आगे वढता है उसके बारे में विस्तृत रूप अवगत कराया गया।
इसी परिपेक्ष्य में वरिष्ठजनों द्वारा जीवनभर परिवार व समाज को दिए गए अमूल्य सहयोग के लिए अपने अनुभव की किस प्रकार समाज को दिए गए अमूल्य सहयोग के लिए, वृद्धावस्था में सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के उद्देश्यो से परिपूर्ण हो। बृद्धजनों को डिजिटल संसाधनों के प्रशिक्षण एवं अनुकूलन के बारे में बताया गया कि वह आत्मानिर्भरता के साथ शासन की योजनाओं एवं अन्यक आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सके। कार्यक्रम में बृद्धजनों के संस्मकरण सुने, युवा पीढी बच्चों को बुजुर्गो के साथ कुछ समय व्यतीत करने हेतु प्रेरित करें। इस पर व्याख्यान दिया गया कि बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहकर सात-आठ घंटे की नींद, समय पर भोजन, थोडी कसरत और प्रकृति के साथ समय व्यवतीत करे। सामाजिक न्याजय विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्री य वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों का फूलमाला, शॉल श्रीफल से सम्मातनित करते हुए स्वल्प आहार, जलपान, भोजन आदि सम्मान से कराया गया।
कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक वृद्धजन, जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संजय निरंजन, नरेन्द्र दुबे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में कीर्ति अडजरिया, रवि पम्वानी, कविश मिश्रा, मोहन गर्ग, मुरारी नागर्ची, अर्पित गोस्वाामी, निधि गुप्ता, के.एन. गुप्ता, अनिल तिवारी, जी.एस. उदैनिया, शीतल बाबू, एस.व्ही. सिंह, रामप्रकाश तिवारी, मोहन मिश्रा, हरीशचंद्र मिश्रा, रामस्वरूप मिश्रा, राज नारायण बोहरे, उदयभान वर्मा, आशाराम, जसवंत वघेल रामकुमार पण्डा,अमर सिहं, दिनेश रायकवार, प्रदीप कुशबाह, मुकेश सविता, संजय भार्गव मुकेश पाठक, आदि अधिकारी/ कर्मचारी एवं काफी अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्यि उपस्थित रहे।