दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया से प्रयागराज भेजी गई 15 हजार 730 थाली और थैला। त्रिवेणी संगम को प्रदूषण से मुक्त कराने समाज सेवियों की पहल। कुम्भ मेला के अखाड़ों में साधु संतों को दी गई थालियां और थैला।
दतिया में आमजन, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधियों और व्यापारियों से एकत्रित कर कुम्भ में भेजी गई थालियां और थैला। समाजसेवी डॉ राजू त्यागी और क्रिश भंवानी ने प्रयागराज
पहुंचकर साधु संतों को दी थालियां और थैला। प्रयागराज के कुम्भ में देश भर से पहुंचने वाले साधु संत और श्रद्धांलु दोना पत्तल की जगह थालियों में करेंगे प्रसादी गृहण।