कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया।
खरगोन। शासकीय कन्या महाविद्यालय खरगोन की रासेयो इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के छठे दिन 19 मार्च को भाडली मेलडेरेश्वर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरण के लिए नुक्कड़ नाटक एवं जन जागरण रैली का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक आयोजन में स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती मीना वर्मा ने भी अपने विचार बोद्धिक सत्र में समाजिक कार्यकर्ता री तोताराम अमोद ने स्वच्छ भारत अभियान एवं नशा मुक्ति पर कविता के माध्यम से छात्राओं को अपना संदेश दिया। अपने अनुभवों से उन्होंने निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का महत्व बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैम्प फायर का आयोजन हुआ। जिसके आस-पास स्वयंसेवक ने अपनी प्रस्तुति दी।