अनिल परमार/कबीर मिशन समाचार आष्टा।
कचरा संग्रहण का कार्य करने वाले वाहन चालकों का एक समूह अपनी समस्याएं बताने रायसिंह मेवाड़ा मिला, जिस पर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा समूह के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पहले जिस प्रकार से आपको भुगतान किया जाता रहा है।
और ईधन प्राप्त होता आ रहा है उसी अनुरूप आपको दीपावली त्यौहार के पूर्व भुगतान प्राप्त होगा। श्री मेवाड़ा ने वाहन चालकों को समझाईश देते हुए यह भी कहा कि निकाय के वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाएं और नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दे। आपके कार्य से आपके घर-परिवार का संचालन होता है निकाय के वाहन को अपना समझकर ही उपयोग करें।
प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर कचरा संग्रहण वाहन में चलने वाली अपील के माध्यम से नागरिकों को सूखा व गीला कचरा वाहन में बने दो अलग-अलग डब्बों में ही डलवाएं।
श्री मेवाड़ा ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली त्यौहार के पूर्व निकाय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनका पारिश्रमिक वेतन करने संबंधी निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना को दिए है। इस अवसर पर राहुल वाल्मिकी, रोहित खरे, अमन चौहान, अमन चावरिया, भविष्य चावरिया, राहुल सांगते, निर्मल चंडाले, चड्डू कंडारे, रितिक चावरिया, रोहित लौट, राहुल खरे, अतुल ठाकुर, बंटी भैरवे, आशु भैरवे आदि मौजूद थे।