जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला के जूनियर हाईस्कूल के मैदान काशीराम मिनी स्टेडियम में 2024 लोकसभा चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वैसे रामकोला मैं कई बार आ चुका हूं परन्तु आज बैठ कर बोलते हुए यह गुस्ताखी कर रहा हूं क्योंकि आन्ध्र प्रदेश में चुनावी सभा में प्रचार के दौरान पैर में चोट लगने के कारण डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है परन्तु मैंने यह तय किया है कि जब तक 400 सीटें पार नहीं तब तक आराम नहीं।
इस प्रचण्ड गर्मी से मैं स्वयं एवं आप सभी लोग जहां परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ उप्र के माफिया एवं अपराधियों को योगी जी के चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की वजह से शिमला जैसी ठण्ड का एहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बार बार एवं अलग अलग चुनाव होना देश के लिए ठीक नहीं है यदि इस बार भाजपा सरकार बनती है तो वन नेशन,वन इलेक्शन का कानून बनाया जायेगा। वहीं मोदी जी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत धन दौलत के मायने में ग्यारहवीं पायदान से ऊपर उठकर पांचवीं क्रम पर पहुंच गया है तथा 2027 तक तीसरे नम्बर पर पहुंच जायेगा।
आज भारत अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर जब बोलता है तो पूरी दुनिया कान लगाकर सुनती है। पाकिस्तान के सांसद फजलुर्रहमान द्वारा दिये गये बयान की चर्चा करते हुए कहा कि जहां एक तरफ भारत विश्व महाशक्ति बनने की तरफ अग्रसर है वहीं पाकिस्तान अपनी बर्बादियों से बचने के लिए दुनिया के देशों से भीख मांग रहा है। आज जहां भारत इस बदले परिवेश में सीमा के इस पार अपनी सुरक्षा करने में सक्षम है वहीं जरूरत पड़ने पर सीमा के उस पार जाकर मारने की क्षमता रखता है। विपक्षी पार्टियों सपा, कांग्रेस की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले चार पांच वर्षों में डायनासोर की तरह कांग्रेस पार्टी भी विलुप्त हो जाएगी।
सभा को सांसद प्रत्याशी विजय कुमार दूबे, सांसद आर पी एन सिंह, पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय, पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड़, विवेकानंद पाण्डेय, मोहन वर्मा, राज्य मंत्री अतुल सिंह, राजेश्वर सिंह, इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।इस अवसर पर सतीश चौधरी, अनूप श्रीवास्तव, मनोज गोविंद राव उर्फ लल्लन जी, पूर्व चेयरमैन अजय गोविन्द राव, सत्यपाल गोविंद राव, राहुल गोविंद राव, चंद्रादित्य गोविन्द राव बाबू भैया, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश राय, जगदम्बा सिंह, नवरंग सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।