दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया आईएमए दतिया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दतिया के अध्यक्ष डॉ.डी.एस.तोमर, सचिव डॉ पुनीत अग्रवाल एवं समस्त आईएमए सदस्य आज जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जूडा) दतिया के विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए और उनकी मांगों का पूरी तरह से समर्थन किया। यह विरोध प्रदर्शन 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के RG मेडिकल कॉलेज में एक द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर छात्रा 31 वर्षीय महिला चिकित्सक के साथ ड्यूटी के दौरान कार्यस्थल पर हुए बलात्कार और हत्या के संबंध में किया जा रहा है।
जूडा दतिया के डॉक्टरों की ये मांग है कि चिकित्सकों के साथ होने वाले अभद्र व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही और कड़ी सज़ा के लिए एक विशेष कानून हो। ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए साफ सुथरे ड्यूटी रूम जिसमें शौचालय की व्यवस्था हो और जिसमें प्रवेश आम जनता के लिए वर्जित हो। इस संदर्भ में आज जूडा दतिया का समर्थन करते हुए आई एम ए दतिया के चिकित्सकों ने सारी रुटीन और ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया मगर जिसमें इमरजेंसी सेवाएं और भर्ती मरीजों का इलाज चलता रहेगा ताकि गंभीर मरीजों को और आम जनता की हानि न हो।