पचोर के हर वार्ड की जांच होनी चाहिए l
पचोर के सरकारी अस्पताल एवं प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की जनसंख्या दीन प्रति दीन बड़ रही है, जिसमें पचोर के वार्ड नंबर 6 व वार्ड नंबर 7 ओर वार्ड नंबर 8 एवं वार्ड नंबर 9 में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है नगर परिषद के नगर अध्यक्ष एवं नगर परिषद के अधिकारी CMO को प्रत्येक वार्ड का निरिक्षण करवाना चाहिए l कि कहां-कहां जल भराव व गड्ढे हो रहे हैं उनको भरा जाएं और नाली की व्यवस्था कर पानी को सुचारू रूप से बहने दिया जाए। अधिकांश वार्डो में पानी की निकासी नहीं होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं
और गंभीर बीमारी उत्पन्न हो रही हैं l मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियां हो रही है। जिससे गरीब माध्यमवर्गीय परिवार ज्यादा प्रवाहित हो रहे हैं वार्डों में नालियों का निर्माण किया जाए ओर रोड बनाया जाए। पानी की उचित निकासी की जाए। जिससे मौसमी बीमारियों का प्रकोप कम हो और नगर वासियों को राहत मिले। नगर परिषद शीघ्र नाली रोड का निर्माण करें और दवा का छिड़काव करें। जिससे मच्छरों का अंत हो, आम जन्मानत राहत की सास ले, जन समस्याओं को उठाते हुए इंजीनियर सत्येंद्र जाटव जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी एवं जिला अध्यक्ष मजदूर यूनियन जिला राजगढ़ एवं देवेंद्र सिंह भिलाला (पत्रकार) जिला उपाध्यक्ष पालक संघ l